नई दिल्ली: कॉलेज से निकलने वाले हर दो में से एक युवा के पास रोजगार पाने लायक स्किल नहीं है। बेरोजगारी दर का सरकारी आंकड़ा 6.4% है। देश की जीडीपी ग्रोथ सुस्त हो रही है। ऐसे में नजरें 1 फरवरी पर टिक गई हैं, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले वित्त वर्ष के लिए आम बजट पेश करेंगी। इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुचिता दत्ता ने कहा, ‘जॉब्स की कमी नहीं है। समस्या यह है कि जहां युवा हैं, वहां उनके लायक रोजगार के मौके कम हैं, दूसरी ओर शहरी और औद्योगिक इलाकों में रोजगार हैं, तो वहां पर्याप्त कुशल युवा नहीं हैं। यह गैप भरने की चुनौती है। पीएम इंटर्नशिप स्कीम जैसी योजनाओं से मदद मिल सकती है।’
इकनॉमिक सर्वे FY24 में कहा गया था कि कॉलेज से निकलने वाले लगभग हर दो में से एक युवा के पास रोजगार पाने लायक स्किल नहीं है। इसे देखते हुए पिछले बजट में पीएम इंटर्नशिप स्कीम का ऐलान किया गया था। 3 अक्टूबर को इसका पायलट शुरू किया गया, लेकिन अभी तक इसकी औपचारिक शुरुआत नहीं हो सकी है।
सीआईआई के सुझाव
कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (CII) के डीजी चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि CII ने केंद्र को 7 सुझाव दिए हैं। बनर्जी ने कहा, ‘एक समेकित राष्ट्रीय रोजगार नीति होनी चाहिए, जिसमें विभिन्न मंत्रालयों और राज्यों की मौजूदा योजनाओं को मिला दिया जाए। नैशनल करियर सर्विस के रूप में एक ही एंप्लॉयमेंट पोर्टल हो, जिस पर हर जगह से रोजगार के अवसरों और स्किल डिमांड सहित सभी जानकारियां आएं।’
पिछले दिनों श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा था कि ‘2004 से 2014 तक यूपीए कार्यकाल में 2.19 करोड़ जॉब्स क्रिएट हुईं, लेकिन अकेले 2023-24 में ही 4.6 करोड़ जॉब्स क्रिएट की गईं। यूपीए शासन में जहां एंप्लॉयमेंट ग्रोथ केवल 7% रही, वहीं 2014 से 2024 के बीच 36% की बढ़त दर्ज की गई।’ हालांकि PLFS डेटा के मुताबिक, जुलाई-सितंबर के दौरान शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर 6.4% थी। CMIE के मुताबिक, अक्टूबर में बेरोजगारी दर 8.7% और नवंबर में 8% रही। एनुअल पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे के मुताबिक, 2023-24 में बेरोजगारी दर 3.2% थी। 2022-23 में भी यह इतनी ही थी। इसका संकेत यह है कि फॉर्मल सेक्टर में मौके नहीं बढ़ पा रहे।
कैसे बढ़ेंगे रोजगार
PHDCCI प्रेसिडेंट हेमंत जैन ने कहा, ‘शिक्षा संस्थानों के पाठ्यक्रमों को प्रैक्टिकल फील्ड ट्रेनिंग के साथ मिलाने की जरूरत है। सरकार को राष्ट्रीय और राज्यों के स्तर पर खाली सरकारी पदों को भरना चाहिए। टेक्सटाइल्स, टूरिजम, हेल्थकेयर और IT जैसे सेक्टरों को सब्सिडी दी जाए और MSME के लिए इंसेंटिव का इंतजाम हो, तो जॉब्स के मौके बढ़ाने में मदद मिल सकती है।’
CII के बनर्जी ने कहा, ‘ग्रामीण इलाकों में सरकारी विभागों में इंटर्नशिप स्कीम चलाने से भी फायदा होगा। पिछले बजट में एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) स्कीम सहित कई कदम उठाए गए थे। आगामी बजट में और उपायों की घोषणा हो सकती है।’ हालांकि बजट में घोषित 3 ELI योजनाएं अभी तक शुरू नहीं हो सकी हैं। लेबर मिनिस्ट्री इसके लिए कैबिनेट मंजूरी का इंतजार कर रही है।