वाशिंगटन में डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में एक और हिंदू नेता को शामिल किया गया है । भारतीय मूल की तुलसी गबार्ड को अमेरिका की नई खुफिया प्रमुख नियुक्त किया गया है । कांग्रेस की पूर्व सदस्य तुलसी गबार्ड को अमेरिका की पहली हिंदू कांग्रेसवुमन के रूप में भी जाना जाता है।

सैनिक के रूप में सेवा देने के बाद , तुलसी गबार्ड को मध्य पूर्व और अफ्रीका के विभिन्न युद्ध क्षेत्रों में तैनात किया गया है । हाल ही में चुनावों के दौरान वह डेमोक्रेटिक पार्टी से अलग होकर रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हो गई थीं ।

साल 2019 में तुलसी गबार्ड ने डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पद के लिए प्राइमरी डिबेट में कमला हैरिस को हराया था। हालांकि , वे अंततः राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की दौड़ में पिछड़ गईं । साल 2022 तक , उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़कर रिपब्लिकन पार्टी में शामिल होने के लिए पार्टी बदल ली थी ।

ट्रंप ने चुनावी बहस में हैरिस को हराने के लिए तुलसी की मदद भी मांगी थी । अमेरिका में जन्मी तुलसी गबार्ड के पिता समोअन और यूरोपीय मूल के हैं । हिंदू धर्म में उनकी रुचि के कारण उनका नाम तुलसी रखा गया ।

डोनाल्ड ट्रंप ने एक न्यूज एंकर को रक्षा सचिव नियुक्त किया है। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के नए रक्षा सचिव के नाम की भी घोषणा की है । ट्रंप ने रक्षा सचिव के पद के लिए फॉक्स न्यूज के होस्ट और लेखक पीट हेगसेथ को चुना है । वह भी एक पूर्व सैन्य दिग्गज हैं । 44 वर्षीय पीट हेगसेथ अफगानिस्तान और इराक में सेना में सेवा दे चुके हैं । ट्रंप नेउन्हें एक मजबूत , बुद्धिमान और अमेरिका फर्स्ट में सच्चे विश्वास वाला व्यक्ति बताया है । इसके अलावा ट्रंप ने फ्लोरिडा के चेमेट गेट्स को देश का नया अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *