बांदीपोरा, 5 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन शनिवार को खाई में गिर गया था। इस हादसे में चार जवान शहीद हो गए थे। चिनार कॉर्प्स ने रविवार को शहीद जवानों की श्रद्धांजलि अर्पित की।
चिनार कॉर्प्स ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, गौरव के क्षेत्र में, उनकी आत्माएं निवास करती हैं। हमेशा जवान, हमेशा हमारे मार्गदर्शक।
चिनार कॉर्प्स ने आगे कहा, जीओसी, चिनार कोर, चिनार योद्धा, सीआरपीएफ और बीएसएफ अधिकारियों ने 4 जनवरी 2025 को बांदीपोरा में कर्तव्य के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले हवलदार हरि राम रेवर, लांस हवलदार पवन कुमार, लांस नायक जितेंद्र कुमार यादव और लांस नायक नीतीश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। चिनार योद्धा उनके साहस और बलिदान को सलाम करते हैं। इसके अलावा हम बांदीपोरा जिले के हमारे भाइयों का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने बचाव में मदद की। हम शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बता दें कि शनिवार को बांदीपोरा जिले में एक सैन्य ट्रक सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया था। इस हादसे में भारतीय सेना के चार जवानों की जान चली गई थी, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए थे। हादसे के बाद स्थानीय निवासियों को मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। सूचना पर आपातकालीन सेवाएं तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया गया था।
बांदीपोरा में सेना का वाहन खराब मौसम और शून्य दृश्यता के कारण फिसल कर खाई में गिर गया था। हादसे में शुरुआत में दो जवानों की शहादत की खबर आई थी, जो बाद में बढ़कर चार हो। हादसा उस वक्त हुआ था, जब सेना का वाहन नियमित कार्य पर था। उसी दौरान फिसलन और दृश्यता में कमी के कारण चालक का वाहन पर से नियंत्रण खत्म हो गया और वाहन गहरी खाई में जा गिरा था।