UP Accident: उत्तर भारत में प्रचंड ठंड पड़ रही है. इस बीच कोहरे की वजह से भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं पिछले चार दिनों से उत्तर भारत के कई इलाकों में छाई कोहरे की काली चादर अब हादसों को भी दावत देने लगी है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से सामने आया है. जहां घने कोहरे के चलते एक बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए. वाहनों की भिड़ंत होते ही बस में सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई.

नेपाल से चंडीगढ़ जा रही थी बस

जानकारी के मुताबिक, एक निजी बस सोमवार सुबह नेपाल से चंडीगढ़ जा रही थी. सोमवार को घना कोहरा होने की वजह से बस शाहजहांपुर जिले में हादसे का शिकार हो गई. घना कोहरा होने की वजह से बस आगे चल रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है. इनमें एक बच्चा भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि घायल में एक बच्चे समेत तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश एस ने बतायि कि बस नेपाल से चंडीगढ़ जा रही थी. जब वह खुटार थाना क्षेत्र में आसाम रोड पर तिकुनिया के पास पहुंची तो घना कोहरे होने की वजह से दृश्यता काफी कम हो गई. जिसकी वजह से बस चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. हादसे में दस लोग घायल हो गए.

घायलों में बस चालक विशाल (44) और एक महिला सीता (28) और उसका बेटा सुशील (3) गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. एसपी ने बताया कि बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. उन्होंने कहा कि फिलहाल बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *