अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले काउंटी, लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग ने विकाराल रूप ले लिया है. इस भीषण आग में अब तक कम से कम पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं करीब 1,100 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. इस आपदा पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रतिक्रिया सामने आई है.
हजारों लोगों को पलायन करना पड़ रहा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में लिखा, आज सुबह, उन्हें लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग के ताजा अपडेट के बारे में सूचना दी गई. जल्द ही वह इस पर ब्रीफिंग देंगे. आपको बता दें कि जंगलों में लगी आग अब भयावह हो चुकी है. यह आग फैलकर अब लॉस एंजेलिस और हॉलीवुड हिल्स में तबाही मचा रही है. इससे हजारों लोगों को पलायन करना पड़ रहा है.
1,000 से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस भयानक आग ने लगभग 1,000 से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया है. इस दौरान सांता मोनिका पर्वतमाला और प्रशांत महासागर के बीच बने कई महंगे घरों पर असर पड़ा है. मालिबू को लेकर भी नई चेतावनी जारी की गई है.
कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन (कैल फायर) ने अहम सूचना दी है कि पैलिसेड्स में मंगलवार से आरंभ विनाशकारी आग ने तेज हवा के कारण अपना फैलाव शुरू किया. बुधवार दोपहर तक इस आग ने 15,800 एकड़ (63.9 वर्ग किमी) तक अपना फैलाव किया. इस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है.