Benjamin Netanyahu: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उनकी लगातार बिगड़ रही तबियत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जहां उनकी प्रोस्टेट सर्जरी की गई है. जानकारी के मुताबिक, उनकी ऑपरेशन कामयाब रहा. साथ ही प्रोस्टेट को हटा दिया गया है.

यारीव लेविन को बनाया गया कार्यवाहन प्रधानमंत्री

इस बीच यारीव लेविन को देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया है. जो नेतन्याहू के अस्पताल में रहने तक इस पद पर रहेंगे. बता दें कि यारीव लेविन को नेतन्याहू का करीबी सहयोगी माना जाता है जो नेतन्याहू सरकार में उप प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री के पद पर रहे हैं.

सरकारी कार्यालय ने दी जानकारी

इजराइल के सरकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, बेंजामिन नेतन्याहू को बीते बुधवार मूत्र मार्ग में संक्रमण की परेशानी हुई.  इसके बाद उनका मेडिकल ट्रीटमेंट शुरू किया गया. जहां से राहत न मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी प्रोस्टेट सर्जरी की गई.

दुनिया के सबसे उम्रदराज नेताओं में शामिल हैं नेतन्याहू

बता दें कि बेंजामिन नेतन्याहू की उम्र 75 साल है. वह दुनिया के सबसे ज्यादा उम्र के नेताओं में शामिल हैं. नेतन्याहू के अलावा 82 वर्षीय अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, 78 साल के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, 79 वर्षीय ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा और पोप फ्रांसिस की उम्र 88 साल है

स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं नेतन्याहू

बता दें कि बेंजामिन नेतन्याहू हाल के कुछ सालों में स्वास्थ्य संबंधी तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं. उनके करीबियों ने एक स्थानीय अखबार को बताया कि लगातार युद्ध में उलझे रहने की वजह से इजराइली पीएम नेतन्याहू अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाए. बेंजामिन नेतन्याहू के वकील एमित हदाद ने सर्जरी से पहले अदालत में इस बात की जानकारी दी कि वो ऑपरेशन के लिए जा रहे हैं. जिसके चलते उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ेगा. जिसके चलते उन्हें गवाही देने और कोर्ट  आने के लिए  मजबूर न किया जाए. इसके बाद अदालत ने इसे मंजूरी भी दे दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *