HMPV Virus Update: चीन में फैला ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस यानी HMPV वायरस तेजी से फैल रहा है. इस वायरस का दंश भारत तक पहुंच गया है. देश के पांच राज्यों में इस वायरस से संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके बाद ये संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. नया मामला महाराष्ट्र में सामने आया है. इससे पहले सोमवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में पहला मामला सामने आया था. उसके बाद कर्नाटक में ही कल दूसरा मामला दर्ज किया गया. इसके बाद गुजरात के अहमदाबाद में इस वायरस से संक्रमित का तीसरा मामला दर्ज किया गया था.
इन राज्यों में सामने आ चुके हैं HMPV वायरस के मामले
चीन के इस वायरस के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार को महाराष्ट्र में इस वायरस का पहला मामला सामने आया. इसी के साथ अब तक देश के पांच राज्यों में एचएमपीवी वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. जिन राज्यों में इस वायरस के केस मिले हैं उनमें कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र शामिल हैं. इस वायरस की वजह से बच्चों की चिंता सबसे ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि ये वायरस सबसे तेजी से बच्चों में ही फैल रहा है.
HMPV वायरस से बच्चे हो रहे संक्रमित
बता दें कि मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी HMPV वायरस के दो मामले सामने आए. संक्रमितों में एक 13 साल की लड़की और 7 साल का एक बच्चा भी शामिल है. इस वायरस से संक्रमित पाए गए दोनों बच्चे लगातार सर्दी और बुखार से पीड़िते थे. इसके बाद उन्हें प्राइवेट लैब में जांच के लिए ले जाया गया, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. हालांकि, फिलहाल उनकी स्थिति नियंत्रण में है. साथ ही दोनों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है. घर पर ही दोनों का इलाज किया जा रहा है.