Nepal Flight Fire: नेपाल में सोमवार सुबह उड़ान के दौरान एक विमान में आग लग गई.  उसके बाद विमान की मैनुअल लैंडिंग कराई गई. इस विमान में क्रू मेंबर समेत कुल 76 यात्री सवार थे. हादसे में अभी तक किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है. जानकारी के मुताबिक, हादसा बुद्धा एयरलाइंस के विमान के साथ हुआ. जब विमान उड़ान भर रहा था तभी उसके बाएं इंजन में आग लग गई. आनन फानन में विमान की काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मैनुअल लैंडिंग कराई गई.

नेपाल सरकार ने दी हादसे की जानकारी

हादसे के बाद नेपाल सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी. जिसमें कहा गया कि बुद्धा एयर के विमान के बाएं इंजन में आग लग गई. ये हादसा तब हुआ जब विमान राजधानी काठमांडू से 43 किलोमीटर पूर्व में उड़ान भर रहा था. विमान के इंजन में आग लगने के बाद इसके सिंगल इंजन की मदद से इसे काठमांडू लाया गया. जहां उसकी मैनुअल लैंडिंग कराई गई.

त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कराई गई लैंडिंग

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि विमान की सोमवार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मैन्युल लैंडिंग की गई. गनीमत ये रही कि विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर्स की जान बच गई.

जानें क्या होती है वीओआर लैंडिंग प्रक्रिया

दरअसल, वीओआर लैंडिंग पायलट्स के लिए एक ऐसा प्रकिया होती है जिसके तहत पायलट वेरी हाई फ्रीकेंसी ओमनीडायरेक्शनल रेंज(VOR) नामक ग्राउंड-आधारित रेडियो स्टेशन से डायरेक्शन का इस्तेमाल करते हैं और उसके बाद विमान को नेविगेट किया जाता है. जिसकी मदद से विमान की लैंडिंग कराई जाती है. इस तकनीकी से पायलट्स को रनवे के साथ-लाइन अप करने में मदद मिलती है. हालांकि ये तब किया जाता है जब पायलट स्पष्ट रूप से सामने नहीं देख पाता. फिलहाल विमान के इंजन में आग लगने की घटना की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *