ओप्पो की नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo Reno 13 की लॉन्चिंग 9 जनवरी 2024 को है। कंपनी को इस सीरीज के काफी उम्मीद है? ऐसे में सवाल उठता है कि क्या नई Reno सीरीज ब्रांड की इमेज सुधार पाएगा। क्योंकि पिछले कुछ साल ओप्पो के लिए अच्छे नहीं रहे हैं। काउंटर प्वाइंट की रिपोर्ट की मानें, तो साल 2022 से साल 2024 के बीच ओप्पो के स्मार्टफोन मार्केट में गिरावट का दौर जारी है। भारत में साल 2022 की चौथी तिमाही में स्मार्टफोन शिपमेंट मार्केट शेयर करीब 11 फीसद हुआ करता था, जो साल 2023 की पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही में गिरकर 10 फीसद रह गया है। इस गिरावट में साल साल 2024 की पहली तिमाही में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है।

Oppo ब्रांड इमेज में कर रही सुधार

ओप्पो की रेनो सीरीज काफी पॉपुलर रही है। हालांकि पिछले कुछ साल में ओप्पो रेनो सीरीज उम्मीद पर खरी नहीं उतर सकी है। ओप्पो ने साल 2024 में रणबीर कपूरी को ओप्पो रेनो 12 सीरीज के दौरान ब्रांड ब्रांड एंबेसडर बनाया था। वही अब कंपनी दोबारा से ओप्पो रेनो 13 सीरीज लॉन्च करने जा रही है।

counter point

 

मिलेंगे ढेरों एआई फीचर्स

OPPO Reno 13 सीरीज को भारत में 9 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि फोन में नए एआई फीचर्स दिये जाएंगे, जिससे इमेज और प्रोडक्टिविटी में सुधार देखने को मिलेगा। रेनो13 सीरीज में AI इमेजिंग एडवांसमेंट्स का एक सूट है, जिसमें AI लाइवफोटो, AI क्लैरिटी एन्हांसर, AI अनब्लेर, AI रिफ्लेक्शन रिमूवर और AI इरेजर 2.0 शामिल हैं, जो आपके रोजाना के फोटो-एडिटिंग के एक्सपीरिएंस में सुधार करेगा। हालांकि यह ऑनपेपर डिटेल है, जिसे लेकर कंपनी दावा कर रही है। हालांकि वास्तव में फोन कैसा है? यह लॉन्च के बाद ही मालूम चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *