MVHTv

Header
collapse
Home / विदेश / Israel Hamas War: गाजा में रुकेगा युद्ध, इजरायल-हमास के बीच हुई सीजफायर डील, US अधिकारियों ने की पुष्टि

Israel Hamas War: गाजा में रुकेगा युद्ध, इजरायल-हमास के बीच हुई सीजफायर डील, US अधिकारियों ने की पुष्टि

2025-01-16  Mvh Tv  26 views

Israel Hamas War:  गाजा में युद्ध विराम हो गया है. इजरायल और हमास के बीच आज यानी बुधवार देर रात सीजफायर डील हुई है. तीन अमेरिकी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से ये खबर है. इजरायल-हमास के बीच सीजफायर डील होने से लंबे समय से इनके बीच चला आ रहा युद्ध खत्म होगा और इलाके में एक बार फिर शांति के रास्ते खुलेंगे. यह खबर गाजा के लोगों के लिए बड़ी राहत है.   

इजरायल हमास के बीच युद्धविराम समझौता उन लोगों के लिए भी राहत की खबर है, जिनको युद्ध के दौरान बंधक बनाया गया था. ऐसे युद्धबंधियों को दोनों ओर से रिहा किया जाएगा. समझौते में इजरायली बंधकों के बदले फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने को लेकर सहमति बनी है. इजरायल और हमास के बीच सीजफायर डील अमेरिका के समर्थन से मिस्र और कतर की मध्यस्थता के बदौलत संभव हो पाई है. बता दें कि ये डील ऐसे समय पर हुई है जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में 20 जनवरी 2025 को नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं. 


विनाशकारी रहा इजरायल-हमास युद्ध

इजरायल और हमास के बीच युद्ध विनाशकारी रहा है. दोनों ओर से बड़ी संख्या में लोगों ने जानें गंवाई हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल हमास युद्ध में बड़ी तादाद में लोग मारे गए. इस युद्ध की मानवीय क्षति चौंकाने वाली रही है. अभी तक 46 हजार से अधिक लोग मारे गए और सैकड़ों हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा. उनको विस्थापितों जैसा जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ा. 


Share: