MVHTv

Header
collapse
Home / उत्तर प्रदेश / UP Weather News: यूपी में बदले सर्दी के मिजाज, घने कोहरे की चादर में आज लिपटे 32 जिले, इन शहरों में बारिश का अलर्ट

UP Weather News: यूपी में बदले सर्दी के मिजाज, घने कोहरे की चादर में आज लिपटे 32 जिले, इन शहरों में बारिश का अलर्ट

2025-01-18  Mvh Tv  86 views

UP Weather News: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार के दिन धूप खिली रही, जिसके बाद से कोहरे और गलन भरी हवाओं से जूझ रहे लोगों को थोड़ा राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार अनुमान है कि प्रदेश में अब अगले कुछ दिन इसी तरह गुनगुनी धूप निकलती रहेगी. हालांकि, रात में उत्तरी पछुआ हवाओं की वजह से गलन भरी हवाओं से छुटकारा तो नहीं मिलेगा. दिन में जरूर पारे में इजाफा होता दिखाई दे सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि यहां अगले 3 से 4 दिन सर्दी-गर्मी का खेल जारी रह सकता है. वहीं आज प्रयागराज, आगरा जैसे शहरों में सुबह घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी पर जरूर प्रभाव पड़ता दिखाई दिया.

 

 

क्या कहता है मौसम विभाग

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 21 जनवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से प्रदेश में मौसम फिर से करवट लेगा.  तब न्यूनतम तापमान के और नीचे जाने के आसार हैं. फिलहाल, अगले तीन-चार दिन खुशनुमा मौसम देखने को मिल सकता है. दिन में धूप का आनंद तो रातें सर्द मिलेंगी. हालांकि, सुबह-शाम जरूर मध्यम कोहरा छाया रहेगा. 

इटावा में सबसे ज्यादा सर्दी 

अगर इटावा की बात करें तो यहां रात का पारा सबसे कम 6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. लखीमपुर खीरी में रात का पारा सबसे ज्यादा 11 डिग्री सेल्सियस रहा. फतेहपुर में अधिकतम तापमान सबसे कम 16.6 डिग्री सेल्सियस और बहराइच में सबसे अधिक 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रहा. अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वाराणसी में रात का पारा 10 डिग्री रहा. अयोध्या 10.5, मथुरा 10, आगरा 10 और कानपुर में 10 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ.

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने  झांसी, मथुरा,  आगरा, जालौन, बदायूं, महोबा, बुलंदशहर,   हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया,अलीगढ़, ललितपुर, फिरोजाबाद और हमीरपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तेज हवा के साथ ओले भी गिर सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 19 जनवरी को यूपी में बर्फीली हवा चलेगी. सुबह-शाम कोहरा रहेगा. 20 जनवरी को कुछ जिलों में कोहरा रहेगा. कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है. 22 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस सिस्टम से ठंड और बढ़ेगी.

इन जिलों में घना कोहरा

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं , देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर व आसपास के इलाके.


Share: